Category Archives:  Spiritual

बाथरूम में भूलकर भी ना करे ये गलतियां, भुगतना पड़ सकता है आर्थिक खामियाजा, जानिए

Sep 27 2019

Posted By:  Sunny

घर परिवार में सुख शांति बनी रहे इससे ज्यादा भला एक आदमी को क्या चाहिए, अपनी इस इच्छा को पूरा करने के लिए एक व्यक्ति कई प्रकार के जतन कर करता है, उसकी इच्छा बस यही रहती है कि बस वह अपना जीवन सुख पूर्वक बिता सके और उसके परिवार को भी किसी तरह की कोई तकलीफ ना हो, लेकिन कई बार ऐसी स्थिति में ऐसा होता है कि लाख कोशिशों के बावजूद भी हम जैसा चाहते है वैसा नहीं हो पाता है और इसके पीछे की वजह कई बार घर में मौजूद वास्तु दोष हो सकता है | 
कई बार घर में कई वास्तु दोष रह जाते है जो हमारे जीवन पर प्रभाव डालते है, घर में मौजूद बाथरूम भी यदि सही दिशा में ना बना हो तो घर में परेशानियां उत्पन्न होने लगती है इसके अलावा अगर बाथरूम में रखी गयी वस्तुएँ भी सही जगह पर ना हो तो वास्तु दोष उत्पन्न हो जाता है | आज हम आपको बाथरूम से जुड़े वास्तुदोष के बारे में बताने आये है, आज हम आपको बाथरूम से जुडी कुछ वास्तु टिप्स देने आये है जो आपके बाथरूम में मौजूद वास्तु दोष को समाप्त करने में मदद करेगी |

बाथरूम की दिशा




बाथरूम को बनाने के लिए सही दिशा उत्तर-पश्चिम बताई गयी है, इस दिशा में बाथरूम ना होने पर अक्सर घर में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है, यदि आपके घर में बाथरूम इस दिशा में नहीं है तो उत्तर दिशा में नल या शॉवर जरूर लगाए | इससे आने वाली परेशानियाँ स्वतः ही समाप्त होने लगेगी |

साफ़ सफाई का रखे ध्यान


जिस तरह हम अपने घर की साफ़ सफाई रखते है उसी प्रकार हमे बाथरूम की भी पूरी साफ़ सफाई रखनी चाहिए, वास्तु के अनुसार ऐसा ना होने से घर में परिवार के सदस्यों की सेहत पर बुरा असर पड़ता है |

दरवाजे पर ना हो आइना


बाथरूम में आइना लगवाते समय इस बात का ध्यान रखे की आइना दरवाजे पर ना लगाए, दरवाजे पर लगा आइना आर्थिक तंगी को आमंत्रित करता है, इसीलिए आइना दरवाजे को छोड़ कर किसी भी अन्य दीवार पर लगाए |

खराब ना हो नल


बाथरूम में खराब पड़ा नल परिवार के सदस्यों की सेहत पर असर डालता है, इसीलिए यदि कोई नल खराब हो भी जाता है तो तुरंत उसे ठीक करवाए, ख़राब नल को सही करवाने में देरी परेशानी में डाल सकती है |



अलग अलग हो टॉयलेट और बाथरूम


आज कल कई लोग टॉयलेट और बाथरूम एक साथ बनवाते है, वास्तु के अनुसार ऐसा सही नहीं है, यह कहीं ना कहीं हमारी आर्थिक परिस्थिति को प्रभावित करता है, इसके अलावा बाथरूम में एक खिड़की या रोशनदान जरूर बनाये, ये घर में प्रगति लाता है |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर